Yeh Hai India Motion Poster

इस फिल्म ने बढाया देश का सम्मान

भारत के दर्शको में अपने पहले मोशन पोस्टर के वाहवाही के बाद अब, ये है इंडिया फिल्म Cannes film festival 2017 चर्चा में छा रही है | 70 वा Cannes film festival अभी 17 से 28 मई 2017 तक कांस, फ़्रांस में चल रहा है |








फिल्म ये है इंडिया में गेवी चहल, डियाना उप्पल, मोहन अगाशे, मोहन जोशी मुख्य भूमिका में है | फिल्म ये है इंडिया indo-australian डायरेक्टर लोम हर्ष के द्वारा लिखी और निर्देशीत करी गई जिसके producer संदीप चौधरी है | DLB Films Productions के बैनर में बनी यह फिल्म एक NRI लड़का जोकि UK में पला बड़ा है और भारत के बारे में वही बाते सुनता आया है की भारत एक विशाल आबादी, प्रदूषण और गरीबी के लिए जाना जाता है, वो देश के बारे में रूढ़िवादी विचारों के साथ भारत में आता है और उसकी धारणा कैसे बदलती है।



    





गेवी चहल, फिल्म अभिनेता "एक अभिनेता से मुझे विभिन्न प्रकार की भूमिकाओं को निभाने के लिए और ये है इंडिया के साथ बहुत संतुष्टि मिलती है, मुझे एक अभिनेता के रूप में न केवल अपनी कला का विस्तार करने का अवसर मिला, बल्कि एक व्यक्ति के रूप में भी। मैं ये है इंडिया के साथ जुड़ने और Cannes तक पहुंचने पर गर्व महसूस कर रहा हूं |"




डियाना उप्पल, ब्रिटिश एक्ट्रेस "इस फिल्म ने मेरी आँखे खोल दी है और देश के बारे में मेरी सोच पूरी तरह बदल गई है | अब मैं इंडिया से प्यार करती हूँ और इसके प्रति अपनी जिम्मेदारीयां भी महसूस करती हूँ |"




मोहन अगाशे, अनुभवी फिल्म अभिनेता "पहली बार वाले निर्देशकों के साथ हमेशा एक निश्चित जोखिम रहता है | लेकिन लोम हर्ष की इमानदारी ने मुझे आकर्षित किया | निर्माता ने स्क्रिप्ट विकसित करने के लिए बहुत प्रयास किये है विशेष रूप से पात्रों को शानदार ढंग से ढालना |"





मोहन जोशी, अभिनेता "गंगाजल के बाद मेने काम करना बंद सा कर दिया था लेकिन ये है इंडिया की कहानी सुनने के बाद मेने दुबारा आना चाहा |"





सुरेन्द्र पाल, अभिनेता "मुझे ये है इंडिया के साथ जुड़ने पर गर्व है |"





ये है इंडिया लोम हर्ष के द्वारा निर्देशीत पहली फिल्म है, लेकिन फिल्म बनाने में वह कोई अजनबी नहीं है, ऑस्ट्रेलिया में कई अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके है |

लोम हर्ष ने बताया है की "ये है इंडिया एक एसी फिल्म है जो पुरे देश के बारे में है और हमें बेहद गर्व है कि इसे ध्यान में रखा गया है और इसकी सराहना की जा रही है।"




Producer संदीप चौधरी का कहना है की "हमें इस पर बहुत गर्व है कि हम ये है इंडिया के साथ जुड़े हुए है और हम बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं।"










ये है इंडिया जल्द ही नजदीकी सिनेमा घरो में होगी |

हमारे सोशल मीडिया पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करे
facebook | twitter | instagram
फिल्म के साथ जुड़े रहने के लिए इस नम्बर पर मिस कॉल करे
8824700700

फिल्म का मोशन पोस्टर यहाँ देखे



No comments:

Post a Comment